रोहतक:वैसे तो हरियाणा खेल के मैदान रूप के लिए जाना जाता है. कुश्ती से लेकर कबड्डी आदि खेलों में हरियाणा का नाम का पानी हर कोई पीता है. ओलपिंक से कॉमनवेल्थ और विश्व में अन्य जगहों में होने वाली टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाड़ियों ने पताका लहराया है और भारत का नाम रोशन किया है. ऐसे ही हरियाणा के रोहतक जिले के प्रवीन कुमार ने कारनामा किया है.
प्रवीण कुमार का कलानौर में हुआ भव्य स्वागत
चेपिंयन बनने के बाद उनके घर कलानौर में जोरदार स्वागत किया गया है. गांव में महिलाओं ने नाच-गाकर खुशियां मनाई. वहीं प्रवीण कुमार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के उपलक्ष्य पर रोहतक के कलानौर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतक से सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने शिरकत की. सांसद ने कहा कि सरकार की खेल नीति के तहत उन्हें इनाम की राशि दी जाएगी और वह हरियाणा सरकार से सिफारिश करेंगे कि प्रवीण को भीम अवार्ड से सम्मानित किया जाए.
हरियाणा के प्रवीण कुमार ने चीन में रचा था इतिहास
चीन के शंघाई में हुए वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप में भारत के प्रवीण कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. हरियाणा के रहने वाले प्रवीण कुमार ने फिलीपींस के खिलाड़ी को 2:1 से हराकर यह पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया. चीन के शंघाई में चल रही 15 वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में भारत ने इस चेंपियनशिप में गोल्ड पदक हासिल किया था.