रोहतक: कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल के दौरान रेफरी जगबीर सिंह के साथ मारपीट करने के आरोपी रेसलर सतेंद्र मलिक ने इंसाफ की मांग की है. मलिक ने ये इंसाफ की मांग रोहतक के मोखरा गांव में हुई पंचायत में की है. सतेंद्र ने पंचायत में कहा कि जीवन में हार-जीत तो चलती रहती है लेकिन उसके साथ अन्याय हुआ है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी उसका पक्ष नहीं सुना. यह तक नहीं देखा कि पहले थप्पड़ किसने मारा. मलिक ने कहा कि कुश्ती मुकाबले में हार के बाद वह रेफरी जगबीर के पास गया था और कहा था कि क्या मिल गया मेरा जीवन खराब करके और रेसलर मोहित ऐसा क्या दे देगा. इसी बात पर रेफरी जगबीर ने उसे थप्पड़ मार दिया.
सतेंद्र मलिक ने कहा कि शायद वे इस घटना को पूरी जिंदगी न भूल पाएं. मलिक ने कहा कि उसके साथ अन्याय हुआ है. उसकी बात को किसी ने भी नहीं सुना जबकि वहां पर भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद थे. इस पूरे घटनाक्रम की दोबारा जांच होनी चाहिए क्योंकि उसका पक्ष सुने बिना ही आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया.
सतेंद्र ने कहा कि कुश्ती महासंघ ने यह तक नहीं देखा कि थप्पड़ मारने की शुरूआत पहले किसने की थी. सतेंद्र मलिक ने हाथ जोड़कर निवेदन किया कि इस मामले को अच्छे तरीके से निपटाया जाए ताकि दोबारा किसी खिलाड़ी का मनोबल न टूटे. रेफरी के एक गलत फैसले ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया. इस पीछे क्या राजनीति है, वह नहीं जानते. पंचायत ने भी पूर्ण रूप से इस रेसलर का ही साथ देने का ऐलान किया है.