रोहतक:दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार सुबह 5 जून की शुरुआत जंतर-मंतर में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के आंदोलन वापस लेने की खबर से हुई. जिसके बाद से पूरे देश में हलचल मच गई. जहां एक ओर गृह मंत्री अमित शाह से खिलाड़ियों ने मुलाकात की, तो आज सुबह से ही आंदोलन वापस लेने की खबरें चर्चा में थी. महिला पहलवान साक्षी मलिक के परिजनों ने भी साफ कर दिया है कि आंदोलन वापस लेने वाली खबर अफवाह है.
'आंदोलन खत्म नहीं, बल्कि और बड़ा होगा': साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक ने कहा है कि ये आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन खत्म नहीं होगा, बल्कि और बड़ा होगा. जब सारी खापें भी इसमें शामिल होंगी तो ये और बड़ा आंदोलन होगा. इससे पहले सरकार से मांग करते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए. इसके अलावा सुखबीर मलिक ने नाबालिग खिलाड़ी द्वारा आरोप वापस लेने की खबर को भी झूठी करार दिया.
'जल्दी होगा सबसे बड़ा फैसला': साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक और भाई सचिन मलिक का कहना है कि आंदोलन किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब साक्षी मलिक से इस बारे में बातचीत की गई, तो उन्होंने सख्त मना कर दिया कि आंदोलन वापस नहीं होगा. क्योंकि यह सारी खबरें झूठी चली हुई है. इसलिए जब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी और खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिल जाता, इसी तरह आंदोलन पर डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर ही सभी बड़े आंदोलनकारियों से आग्रह किया जाएगा. जिसमें सभी बड़े-बड़े प्रधान आपस में बैठकर निर्णय लेंगे और वही सबसे बड़ा निर्णय होगा.