रोहतक:महिला का नगर निगम कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. थप्पड़ मारती महिला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. वही पीड़ित कर्मचारी कुलदीप ने महिला के खिलाफ पुलिल में केस दर्ज कराया है.
VIDEO: रोहतक में महिला ने मारा नगर निगम कर्मी को थप्पड़, CCTV में कैद हुई हरकत - सीसीटीवी
आरोप है कि महिला ने ना सिर्फ नगर निगम कर्मचारी के थप्पड़ जड़े, बल्कि उसे बाद में देख लेने की धमकी भी दी. पीड़ित कुलदीप ने बताया कि महिला का पति और बेटा पुलिस में है. जिसका महिला रौब झाड़ रही थी.
थप्पड़ मारती महिला CCTV में कैद
जानकारी के मुताबिक कमला नगर की रहने वाली महिला अपना हाउस टैक्स जमा कराने आई थी. तब महिला ने अपना घर 300 गज का बताया, लेकिन अगले दिन जब महिला दोबारा ऑफिस आई तो उसने उसी घर को किराए का बताया. जब इस पर नगर निगम कर्मी कुलदीप ने महिला को टोका तो महिला आक्रोशित हो गई. जिसके बाद महिला ने अधिकारी के सामने ही कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
आरोप है कि महिला ने ना सिर्फ कर्मचारी के थप्पड़ जड़े, बल्कि उसे बाद में देख लेने की भी धमकी दी. पीड़ित कुलदीप ने बताया कि महिला का पति और बेटा पुलिस में है. जिसका महिला रौब झाड़ रही थी. वही पुलिस ने पीड़ित के बयान और सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.