रोहतक: एकता कॉलोनी रोहतक में महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. खबर है कि एक महिला ने अपने पति को सेक्सअुल रिलेशन के लिए मना किया तो उसके पति ने महिला की बेल्ट से पिटाई की. बताया जा रहा है कि पति ने लगातार 3 दिन तक पत्नी को बेल्ट से बेरहमी से पीटा. जिसकी वजह से महिला घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. महिला के मुताबिक उसकी सास ने भी उसका साथ नहीं दिया.
कहा जा रहा है कि दोनों ने करीब 13 साल पहले लव मैरिज की थी. महिला की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने आरोपी पति के खिलाफ मामला जर्ज कर लिया है. महिला ने बताया कि उसकी शादी 22 जनवरी 2010 को एकता कॉलोनी रोहतक के विक्की के साथ हुई थी. दोनों की ये लव मैरिज थी. इस शादी के बाद उनके पास 3 बेटे हैं. एक 12 वर्षीय हर्ष, दूसरा 9 वर्षीय यश और तीसरा 6 वर्षीय वंश है.
महिला के मुताबिक 29 जनवरी 2023 को विक्की ने जबरन सेक्सअुल रिलेशन बनाने की कोशिश की. महिला ने इंकार कर दिया. इसके बाद विक्की ने लगातार 3 दिन तक महिला की बेल्ट से पिटाई की. इससे पीड़िता को काफी चोट आई. इसके बाद पीड़िता अपने मायके चली गई. वहां पर मायके वालों ने महिला का इलाज कराया, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ. 4 फरवरी को महिला रोहतक लौट आई और इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंची.
ये भी पढ़ें- Rohtak crime news: पति की हत्या में शामिल पत्नी, पत्नी का प्रेमी और बेटी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में तीनों आरोपी
इस दौरान उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने महिला के बयान दर्ज किए. पुलिस को दिए बयान में महिला ने पूरी कहानी बताई. उसने अपनी सास पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और महिला की सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.