हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: युवती ने महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, SHO की शिकायत पर केस दर्ज - रोहतक में महिला पुलिसकर्मी से मारपीट

रोहतक में शिवाजी पुलिस थाना क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मी और दुर्गा शक्ति की टीम के साथ एक युवती और उसके परिजनों के द्वारा हाथापाई का मामला सामने आया है. पुलिस की टीम युवती से पूछताछ करने गई थी, इस दौरान युवती ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Woman police officers assaulted in Rohtak)

Woman police officers assaulted in Rohtak
रोहतक के शिवाजी थाना इलाके में महिला पुलिसकर्मी से मारपीट

By

Published : Jul 6, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 11:00 AM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक के इंद्र नगर में महिला पुलिस स्टेशन और दुर्गा शक्ति की टीम के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि, एक युवती और उसके परिजनों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ पहले बदतमीजी और हाथापाई की. इसके अलावा युवती ने एक महिला पुलिस कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ दी. सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर डाली गई पोस्ट के खिलाफ दर्ज केस के सिलसिले में पुलिस की संयुक्त टीम युवती से पूछताछ करने गई थी.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: पिकअप चालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट

जानकारी के अनुसार, इंद्र नगर की युवती विदिशा के खिलाफ एक अक्टूबर 2022 को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-500, 509 और आईटी एक्ट की धारा-67 के तहत केस दर्ज हुआ था. सोनीपत के महलाणा गांव निवासी विकास ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. विकास ने बताया था कि, वर्ष 2018 में जाट कॉलेज में इंद्र नगर की रहने वाली विदिशा के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. बाद में विदिशा छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगी. विकास के मुताबिक युवती ने उसे और उसके परिवार वालों को मानसिक रूप से भी परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद विदिशा ने विकास के नाम पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 2-2 फेक आईडी बना डाली. इन फेक आईडी पर विकास और उसके परिवार वालों के फोटो अपलोड किए गए और उसकी मां और बहन के बारे में अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट कर दी गई. इसके बाद विकास ने एसपी रोहतक को इस मामले में शिकायत दी.

एसपी के आदेश पर इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में विदिशा के खिलाफ केस दर्ज कर महिला पुलिस स्टेशन को जांच सौंपी गई थी. इस मामले में जांच में शामिल होने के लिए महिला पुलिस स्टेशन की ओर से कई बार आरोपी विदिशा को नोटिस भेजे गए, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुई. इसी सिलसिले में बुधवार को महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ प्रमिला, एएसआई वीरेंद्र, एएसआई आशा और दुर्गा शक्ति की टीम विदिशा से पूछताछ करने के लिए उसके घर गई थी.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: युवक पर जानलेवा हमले में शामिल नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा

इस दौरान, घर पर विदिशा के अलावा उसके माता-पिता और एक अन्य औरत मौजूद थी. पुलिस की टीम और दुर्गा शक्ति की टीम के पहुंचने के साथ ही घर के सदस्यों ने पुलिस टीम के साथ बदतमीजी और हाथापाई शुरू कर दी. एसएचओ प्रमिला ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसी दौरान विदिशा ने महिला पुलिसकर्मी अन्नी को जोर से धक्का दे दिया. फिर विदिशा ने अन्नी की वर्दी भी फाड़ दी.

युवती और उसके परिजनों के द्वारा महिला पुलिसकर्मी और दुर्गा शक्ति की टीम के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पूछताछ के लिए गई टीम आरोपी युवती विदिशा के घर से लौट आई. बाद में महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ प्रमिला ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी. शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 186, 332,353,34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. - शिवाजी पुलिस स्टेशन एसएचओ

Last Updated : Jul 6, 2023, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details