रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में डोभ गांव में करीब डेढ़ साल पहले जिस युवती को धूमधाम से शादी कर घर लाया था. वहीं, महिला अब 20 हजार नगद कैश और सोने चांदी के गहने और 6 महीने के बेटे को लेकर फरार हो गई. जिसके बाद युवक ने बहु अकबरपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. डोभ गांव का युवक बिहार के पूर्णिया जिले के डबरा गांव से युवती को शादी कर लाया था. फिलहाल पीड़ित को जितना दुख अपनी पत्नी के लापता होने का है, उससे कहीं ज्यादा दर्द बेटे का भी है. साथ ही उसकी पत्नी जेवर और पैसे भी ले गई है.
रोहतक जिले के डोभ गांव के रहने वाले गुरदीप सिंह ने बहु अकबरपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, की उसने 22 नवंबर 2020 को बिहार के डाबरा जिला पूर्णिया की रहने वाली लूसी के साथ हिंदू रीति रिवाज और धूमधाम से शादी की थी. पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने अपनी शादी में अपनी पत्नी को सोने-चांदी के गहने भी दिए थे. पीड़ित ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था ओर 6 महीने का बेटा भी था. अचानक 19 मार्च को जब घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है. पीड़ित ने कुछ देर इंतजार किया और पत्नी की इधर-उधर तलाश की. लेकिन उसकी पत्नी और 6 महीने का बेटा दोनों ही कहीं नहीं मिले.