रोहतक: पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और जगह-जगह इस गुस्से का इजहार किया जा रहा है. शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह ने रोहतक पहुंच कर शहीद सम्मान यात्रा निकाली और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है, नेताओं को अपने स्वार्थ को छोड़ कर देश हित के बारे में सोचना होगा. हर रोज मरने की बजाए एक बार में ही आर-पार कर देना चाहिए.
उधम सिंह की तरह घर में घुस कर वार करना होगा, शहीद भगत सिंह के पौत्र ने सरकार पर उठाए सवाल - haryananews
सरकार को इतनी सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए कि पाकिस्तान को समझ ही ना आए कि यह क्या हो रहा है. उधम सिंह की तरह उनके घर मे घुस कर मारना होगा. हर रोज मारने की बजाए, एकबार आरपार की लड़ाई होनी चाहिए: यादवेंद्र सिंह, पौत्र शहीद भगत सिंह
पुलवामा के जो दोषी पाकिस्तान में छिपे है, उन्हें उनके घर में घुस कर मारने के आदेश सरकार दे. वहीं युवा जाती, धर्म से ऊपर उठकर भारतीय बनें. यही शहीदों के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी. वहीं उन्होंने अर्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा व सुविधाएं ना देने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सेना की कुर्बानी में भेदभाव किया जा रहा है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे.
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को लेकर बोले कि सत्ता में बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है. उन शहीद परिवारों के साथ कैसे खड़े हों, इन नेताओं को अपना स्वार्थ व लालच त्याग कर देश हित की बात करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इतनी सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए कि पाकिस्तान को समझ मे ना आए कि यह क्या हो रहा है. उधम सिंह की तरह उनके घर में घुसकर मारना होगा.