रोहतक/चंडीगढ़:हरियाणा का गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ इन दिनों हरियाणा पुलिस समेत राष्ट्रीय जांच एसेंजी (एनआईए) की हिट लिस्ट में शामिल है. बुधवार को एक बार फिर एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों से संबंध के शक में हिमांशु के संबंधियों और ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि गैंगस्टर हिमांशु छोटी सी उम्र में इतना खूंखार अपराधी बन गया कि पिछले 3 साल से पुलिस उसकी परछाई तक नहीं छू पा रही है. शक जताया जा रहा है कि हिमाशु इन दिनों खालिस्तानी अतंकियों के संपर्क में है. हिमांशु ने पढ़ाई के दौरान ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. उसकी क्राइम कहानी हैरान करने वाली है.
बाल सुधार गृह से फरार हुआ था हिमांशु- 2020 में पहली बार गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ का नाम पुलिस की क्राइम शीट में दर्ज हुआ. जानलेवा हमले के मामले गिरफ्तारी के समय वो नाबालिग था इसलिए जेल की जगह उसे गिरफ्तार करके हिसार के बाल सुधार गृह में भेजा गया. लेकिन हिमांशु के दिमाग में सुधरने की हसरत नहीं बल्कि डॉन बनने का जुनून सवार था. इसी के चलते वो हिसार बाल सुधार गृह से फरार हो गया. उसके बाद से पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए.
ये भी पढ़ें-NIA की तर्ज पर रोहतक पुलिस की गैंगस्टर व उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर रेड, जानें बरामद सामान की डिटेल
नीराज बवाना समेत कई गैंग से संबंध-बताया जा रहा है कि डॉन बनने की कमस खा चुका हिमांशु इस समय उत्तर भारत की कई खूंखार आपराधिक गैंग के सीधे संपर्क में. दिल्ली के दाउद के नाम से कुख्यात बवाना के रहने वाले नीराज बवाना और बाली गैंग से भी उसका संबध बताया जाता है. रोहतक, झज्जर, सोनीपत से लेकर दिल्ली और पंजाब तक में उसका नेटवर्क है. रोहतक पुलिस के मुताबिक वो इस समय वो विदेश में रहकर अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का केस भी उसके खिलाफ दर्ज है.
हिमांशु भाऊ पर 17 केस दर्ज हैं. हिमांशु भाऊ पर 17 केस और डेढ़ लाख का ईनाम- 2020 में गिरफ्तार हुआ हिमांशु नाबालिग था. इस हिसाब से उसकी उम्र इस समय करीब 20-21 साल होगी. इतनी छोटी उम्र में ही उसके ऊपर 17 केस केवल हरियाणा में दर्ज हैं. इनमें से 10 रोहतक में और 7 केस झज्जर जिले में हैं. वो हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती, धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध हथियार और आपराधिक षडयंत्र जैसे गंभीर मामलों में पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी बन चुका है. उसके ऊपर रोहतक पुलिस एक लाख और झज्जर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है.
ये भी पढ़ें-रोहतक पुलिस की हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर दबिश, 640 पुलिसकर्मियों ने 50 ठिकानों पर किया सर्च
एनआईए की छापेमारी- इसी साल अप्रैल और जून महीने में हरियाणा पुलिस के करीब 650 जवानों के साथ एनआईए की टीम ने रोहतक से लेकर दिल्ली तक उसके करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की थी. रेड के दौरान 79 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, विदेशी करेंसी, 16 जिंदा कारतूस, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज समेत कई अहम चीजें जब्त की थी.
गैंगस्टर पर रेड कॉर्नर नोटिस- पुलिस हिमांशु उर्फ भाऊ को गिरफ्तार करने के लिए हर जगह हाथ पैर मार रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. 19 अप्रैल 2023 को रोहतक पुलिस हिमांशु के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने में सफल रही. इंटरपोल के जरिए सभी सदस्य देशों से कहा गया है कि ये जहां भी दिखे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया है. शिवाजी कॉलोनी थाना रोहतक में उसके खिलाफ 623/2022 दर्ज है, जिसमें कहा गया है कि उसने पासपोर्ट के लिए जो दस्तावेज जमा किए हैं वो फर्जी हैं. 2022 में उसने यूपी के पते पर पासपोर्ट बनवाया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के 10 से अधिक ठिकानों पर रेड, जानें पूरी डिटेल
मार्च 2022 में 3 हत्याओं से हड़कंप- रोहतक जिले के रिटोली गांव में 2022 के मार्च महीने में तीन हत्याओं से हड़कंप मच गया. 3 मार्च को रोहित उर्फ बजरंग और उसके दोस्त के पिता दलबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद 7 मार्च को रिटोली गांव के रहने वाले ट्रांसपोर्टर हंसराज को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. गांव के बाहर ही उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इसके अलावा 28 मार्च को बेरी नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि और कादयान खाप के लोगों पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इन सभी मामलों में हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था. हंसराज हत्या में रोहतक पुलिस ने हिमांशु समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सरपंच से 50 लाख की मांग-इसी साल 2023 के अप्रैल महीने में रोहतक के मोखरा गांव के सरपंच से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में भी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था. बताया जा रहा है कि वाट्सऐप मैसेज करके उसे धमकी दी गई थी. मैसेज में लिखा गया कि 10 तारीख तक तेरा टाइम, 11 तारीख मेरी है. कहीं भी चले जाना कोई बचा नहीं पायेगा. इस मामले में पुलिस ने हिमांशु भाऊ समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक हिमांशु फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया है.
झज्जर में गैंगवार- 24 अगस्त 2023 को झज्जर का बेरी इलाका गैंगवार से दहल उठा. दिनदहाड़े करीब 50 राउंड फायरिंग से चारों तरफ दहशत फैल गई. घटना दुजाना चौक पर हुई. ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने बलेनो में बैठे कुछ युवकों पर सरेआम ताबड़तोड़ गोली बरसाई. इस फायरिंग में तलावा गांव के रहने वाले अनीश की मौत हो गई. मृतक अनीश पर भी मारपीट और किडनैपिंग के कई मामले दर्ज थे. वो अपने साथियों के साथ कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहा था तभी बदमाशों ने चौराहे पर उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी भी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली. झज्जर एसपी अर्पित जैन ने कहा कि पोस्ट की जांच हो रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे.
खालिस्तानी आतंकियों से संबंध का शक- खालिस्तान समर्थकों से संबंध के शक में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हरियाणा के रोहतक में भी छापा मारा. रोहतक के रिटोली गांव में मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ के साथी साहिल के घर पर रेड की गई. ये रेड सुबह 5:10 से 11:45 बजे तक चली. NIA की रैड के बाद परिजनों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है. एनआईए ने बुधवार को हरियाणा समेत 6 राज्यों में खालिस्तानी समर्थक समूहों और हथियार सिंडिकेट के बीच सांठगाठ के संबंध में छापेमारी की. हिमांशु भाऊ का भी खालिस्तानी समर्थकों से सबंध का शक जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर