हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बारिश से गेहूं किसान खुश, कहा- आधी मेहनत बची - रोहतक बारिश किसान खुश

रोहतक में कड़ाके की सर्दी में बरसात होने से किसानों की गेहूं की फसल को सबसे अधिक फायदा होने की उम्मीद है. लेकिन, बरसात ज्यादा हो जाने पर सरसों की फसलों को नुकसान हो सकता है.

wheat-farmers-happy-due-to-rain-in-rohtak
wheat-farmers-happy-due-to-rain-in-rohtak

By

Published : Jan 5, 2021, 4:34 PM IST

रोहतक: लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने ठंड को और बढ़ा दी है और आज फिर रोहतक, गोहाना, सोनीपत, जींद, हिसार सहित और आसपास के क्षेत्र में सुबह से रुक-रुक बारिश हुई. वहीं तापमान में भी दो डिग्री तक गिरावट आई है. लेकिन इस सर्दी के मौसम में यह बारिश गेंहू के साथ-साथ अन्य फसलों के लिए बहुत फायेदमंद है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है.

बारिश से किसान खुश

कड़ाके की सर्दी में बरसात होने से किसानों की गेहूं की फसल को सबसे अधिक फायदा होने की उम्मीद है. लेकिन, बरसात ज्यादा हो जाने पर सरसों की फसलों को नुकसान हो सकता है. इसलिए किसानों को एहतियात बरतने की जरूरत है. बता दें कि हरियाणा में लगातार दो दिनों की बारिश ने आमजन को परेशानी तो बढ़ा दी है लेकिन किसानों के लिए ये बारिश राहत बनकर बरस रही है.

रोहतक में बारिश से गेहूं के किसान खुश, कहा- आधी मेहनत बची

मौसम विभाग ने लगाया था अनुमान

मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहले भी बताया दिया था कि 3 जनवरी से 5 जनवरी तक बारिश रहेगी, जिसके चलते किसान अभी अपनी फसलों में पानी न दे ताकि बारिश की वजह से उनकी फैसले खराब न हो. वहीं अभी तक की बारिश किसानों की फसलों के लिए फायदेमंद है. नहरी पानी न आने के कारण किसानों की फसलें खराब हो रही थी.

गेहूं की फसल को होगा फायदा

बरसात आने से फसलों को जीवनदान मिलेगा. बदला मौसम फसलों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. रात को हुई जोरदार बारिश से फसलों को फायदा मिलेगा. फसलें अच्छे से पकेंगी. सबसे अधिक फायदा गेहूं की फसल को होगा. बता दें कि रबी की फसलों के लिए ठंडे मौसम की आवश्यकता होती है. फिलहाल ठंडा मौसम फसलों के अनुकूल है.

ये भी पढे़ं- नूंह: लूट की नीयत से देवर और भाभी पर हमला, लोगों में डर का माहौल

वहीं, किसानों का भी यही कहना है जो बारिश हुई है उससे गेंहू फसल के साथ-साथ सब्जियों को भी फायदा होगा. साथ ही गेंहू फसल को बारिश से उत्पादन में बहुत ज्यादा लाभ होगा और बारिश से पानी की कमी पूरी हो जाएगी. किसानों ने कहा कि उनका खाद, पानी पर आने वाला खर्च बचेगा साथ ही बारिश गेंहू, सरसों, चना, सब्जियों को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details