रोहतक:वीरवार को रोहतक लघु सचिवालय में भगवतीपुर का एक युवक अपने परिवार समेत पहुंच गया. युवक के हाथ में पेट्रोल का केन था. जिसे लेकर युवक लघु सचिवालय के साथ पाने पार्क में बैठ गया और आत्मदाह की करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने युवक से तेल की केन, माचिस व लाइटर छीनकर शिकायतकर्ता को आला अधिकारियों से मिलवाया. एसपी मेधा भूषण ने आश्वासन देते हुए युवक को शांत किया और जांच के आदेश दे दिए.
रोहतक के लाखनमाजरा थाने के अंतर्गत आने वाले भगवतीपुर का 35 साल अमित आज अपने परिवार संग चुपचाप रोहतक के लघु सचिवालय पहुंचा. अमित के साथ उसकी पत्नी और मां के अलावा दो छोटे बच्चे भी थे. पूरा परिवार लघु सचिवालय के साथ बने एक पार्क में बैठ गया. अमित के हाथ में पेट्रोल का कैन भी था. जिसे खोलते ही पुलिस की नजर पड़ गयी. पुलिस के पूछने पर युवक ने बताया की वह पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान है.
परिवार सहित लघु सचिवालय में आत्मदाह करने आया है. करीब आधे घंटे तक पुलिस युवक को समझाती रही. इस दौरान पेट्रोल की कुछ बुंदे युवक पर गिर गयी. जिससे मामला और भी गरमा गया. युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया है, की एक जमीनी विवाद के चलते उसकी मां के साथ मारपीट की गयी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की. लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष पर करवाई करने की बजाय उनके परिवार को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.