रोहतक:एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चलते जिंदगी की जंग लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ मुनाफाखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, अफवाहों के चलते लोगों में ज्यादा सामान खरीदने की होड़ मची है. अब उसी का फायदा उठाकर सब्जी बेचने वाले थोक विक्रेता मनमाने ढंग से ग्राहकों से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं.
रोहतक की थोक सब्जी मंडी में आलू, प्याज, टमाटर और तमाम सब्जियों के दाम सब्जी विक्रेता मनमाने ढंग से बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले जहां आलू 80 से 100 रुपये का 5 किलो मिलता था. वही आलू 150 से 160 रुपये मिल रहा है.
सब्जी मंडी में ज्यादा खरीद की होड़ के बीच मुनाफाखोरों ने बढ़ाए दाम, देखें वीडियो यही हाल प्याज और टमाटर का है. प्याज 2 दिन पहले 130 से 150 धड़ी मिलता था, लेकिन आज वही प्याज 180 रुपये धड़ी बेचा जा रहा है. टमाटर 2 दिन पहले 10 से 15 रुपये किलो मिलता था. वही टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह
जब फुटकर विक्रेताओं से इस बारे में पूछा गया तो वो आढ़तियों को दोष दे रहे हैं कि आढ़तियों ने अपना कमीशन 5 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये गैरकानूनी है और इसी के चलते उन्हें पीछे से सामान महंगा मिल रहा है और वो सामान महंगा बेचने पर मजबूर हैं.
इस बारे में एक ग्राहक ने कहा कि उन्हें सामान ज्यादा दामों में खरीदना पड़ रहा है, लेकिन उनकी मजबूरी है क्योंकि घर में कुछ न कुछ सामान तो चाहिए. ग्राहक ने बताया कि हर सब्जी के दाम ज्यादा वसूले जा रहे हैं.
ग्राहकों ने इस तरह के मनमाने बढ़े हुए दामों पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं, प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सख्त आदेश दिए हैं की कालाबाजारी करने वालों पर उनकी नजर है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.