हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप मामला: वाल्मीकि समाज ने रोहतक के बाजारों को किया बंद - rohtak news

हाथरस गैंगरेप और हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गैंगरेप और हत्याकांड की आंच हरियाणा तक पहुंच चुकी है. इसका असर हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले रोहतक में भी देखा गया. यहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने पूरे शहर को बंद कर दिया.

रोहतक गैंगरेप विरोध प्रदर्शन
रोहतक गैंगरेप विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 1, 2020, 3:19 PM IST

रोहतक:हाथरस कांड को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. रोहतक में वाल्मीकि समाज ने रेप और हत्या के विरोध में पूरे शहर को बंद कर दिया. यही नहीं लोग सड़कों पर हाथ मे तख्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आए.

लोगो की मांग है कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा नहीं दी जाती जब तक ये विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. इस दौरान वाल्मीकि जमाज के लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

हाथरस गैंगरेप मामला: वाल्मीकि समाज ने रोहतक के बाजारों को किया बंद

लोगों की मांग है रेप और हत्या के दरिंदों को सिर्फ फांसी दी जाए. प्रदर्शन करने वाले लोगों की भारी भीड़ देखकर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.

ये भी पढे़ं-कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो, अभय चौटाला बोले- मैं होता तो दे देता इस्तीफा

गौरतलब है की यूपी के हाथरस को लेकर हरियाणा में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज इसी को लेकर शहर को बंद किया गया. वहीं दूसरी ओर विरोध कर रहे लोगों में घटना को लेकर काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है अब बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं.

यही नहीं लोगो का कहना है कि बेटियों को भी सुरक्षा का अधिकार है. वो बाजार में भी जाएंगी, स्कूल और कॉलेज भी जाएंगी. अगर इस तरह की घटनाएं होती रहीं तो समाज मे खौफ फैल जाएगा. इस दौरान एक महिला ने कहा कि अगर इन दरिंदों को फांसी नहीं दी गई तो ऐसी घटनाएं आगे भी होती रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details