पीएम श्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने AAP छात्र नेता का हंगामा रोहतक:महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में हो रहे पीएम श्री स्कूल शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने हंगामा हो गया. दरअसल आम आदमी पार्टी के छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कार्यक्रम में बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सीएम से सवाल पूछने लगे. आम आदमी पार्टी नेता और उसके साथ मौजूद एक अन्य साथी ने जमकर नारेबाजी की सीएम से शिक्षा को लेकर सवाल किए. हंगामे के समय सीएम खुद मंच पर मौजूद थे.
हलांकि जैसे ही आप छात्र नेता ने हंगामा शूरू किया पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचकर नारेबाजी कर रहे छात्र नेता को हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे पकड़कर ऑडिटोरियम से लेकर बाहर गई. पुलिस की हिरासत में भी वो बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहा. थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम में हंगामा मच गया और अफरातफरी मच गई. दरअसल बुधवार को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में पीएम श्री विद्यालयों के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यकर्म में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-पीएम श्री स्कूल योजना में हरियाणा के 124 स्कूल शामिल, छात्रों को दी जाएगी AI की जानकारी, बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी और लैब
धर्मेंद्र प्रधान ने पहले फेज में हरियाणा को ऐसे 120 स्कूलों की सौगात दी है. उसके लिए 85 करोड़ का बजट भी निर्धारित किया है. उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत स्किल एजुकेशन और वोकेशनल एजुकेशन पर जोर देते हुए कहा कि अब इस तरह की शिक्षा समय की मांग हो गई है. मुख्यमंत्री ने आज मंच से हरियाणा में खोले गए प्ले स्कूलों का नाम बाल वाटिका रखा है.
मुख्यमंत्री ने उपस्थित शिक्षकों से भारत में दी जा रही शिक्षा और इजराइल में दी जा रही शिक्षा के उदाहरण देकर बच्चों को रुचि के अनुसार शिक्षा देने की बात कही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापकों को चाहिए कि वह हर छात्र की रुचि देखकर उसको शिक्षा देने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें-PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में आज से शुरू होंगे पीएम श्री स्कूल, रोहतक के चार स्कूलों का चयन