हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत, गेहूं की फसल हुई लेट - किसानों की गेहूं की फसल न्यूज

रोहतक में बुधवार को आई अचानक बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है, क्योंकि धान की फसल अभी मंडी में पड़ी है तो वहीं गेहूं की बुवाई चल रही है. बारिश आने से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

unseasonal rain became a problem for farmers
बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत

By

Published : Nov 28, 2019, 12:01 AM IST

रोहतक: देश की सरकार भले ही किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास कर रही हो, लेकिन प्रकृति की मार से किसान दिन प्रतिदिन बदहाल होता जा रहा है. पिछले 2 दिन से मौसम लगातार खराब चल रहा है. बुधवार को आई अचानक बेमौसम बारिश किसान के लिए आफत बन गई है, क्योंकि धान की फसल अभी मंडियों में खुली पड़ी है तो वहीं गेहूं की बुवाई चल रही है. बारिश आने से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.


बारिश से परेशान किसान
किसानों का कहना है उनकी आमदनी का साधन खेती है और खेती ही खराब हो जाएगी तो अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे. इस बारिश के कारण गेहूं की फसल 5 से 10 दिन तक लेट हो जाएगी.

बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनीहरियाणा मौसम विभाग पहले ही प्रदेश और आसपास के इलाकों में 26 व 27 नवंबर को बारिश होने के आसार जताते हुए कहा था कि प्रदेश में 2 दिन बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है.

ये भी पढ़ें:सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने संभाला कार्यभार, कल सीएमओ में हुई थी नियुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details