रोहतक: बैडमिंटन में उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) ने ओडिशा के कटक में रविवार को इतिहास रचा. उन्होंने 75 हजार डॉलर इनामी ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Odisha Open 2022) में महिला एकल का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में स्मित तोश्नीवाल पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की. 14 साल की उन्नति हुड्डा सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गई हैं.
उन्नति की इस उपलब्धि पर रोहतक में खुशी का माहौल है. घरवालों को भी अपनी बेटी पर नाज है. वहीं उन्नति हुड्डा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टूर्नामेंट में भाग लेकर उन्नति सोमवार रात को अपने घर रोहतक लौटी हैं. घरवाले उन्नति को लेने दिल्ली एयरपोर्ट गए थे. रोहतक आने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्नति हुड्डा रोहतक की भरत कॉलोनी की रहने वाली हैं. उन्होंने रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में बैडमिंटन 7 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें-Odisha Open: कौन हैं 14 साल की उम्र में इतिहास रचने वाली उन्नति हुड्डा