रोहतक: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को हरियाणा से पीएमश्री स्कूलों का शुभारंभ किया. देशभर में पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत हरियाणा से हुई है और पहले चरण में 124 स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है. रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश को ये सौगात दी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि हरियाणा के लिए तकरीबन 250 स्कूल स्वीकृत हैं, जिनमें से पहले चरण में 124 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में अपग्रेड किया जा रहा है. यह सभी स्कूल सीबीएसई से संबद्ध होंगे और प्रत्येक स्कूल के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि भी दी जाएगी, जो कि 5 साल में खर्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Uproar in Manohar Lal Program: पीएम श्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने AAP छात्र नेता का हंगामा, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे
कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के ढांचागत सुधार के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं और इसी का परिणाम है कि पीएम श्री स्कूलों का शुभारंभ किया जा रहा है. हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए गए टैब की भी उन्होंने प्रशंसा की और कहा कि हरियाणा जिस ढंग से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है, वो देश के अग्रणी राज्य में शामिल हो गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्थानीय भाषा में विद्यार्थी बेहतर ढंग से सोच सकते हैं और अपने भाव को व्यक्त कर सकते हैं, इसलिए अंग्रेजी के पीछे भागने की बजाय अपनी स्थानीय भाषा में पारंगत बनें.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी प्रदेश बनाना है और इसमें आप सब का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में संस्कृति मॉडल स्कूल का स्वरूप बिल्कुल पीएम श्री स्कूल जैसा है. हम शिक्षा के स्तर को सुधारने के निरंतर प्रयास कर रहे हैं और यह एक अच्छी पहल है और हमें खुशी है कि हरियाणा से इसकी शुरुआत हुई है.
ये भी पढ़ें-पीएम श्री स्कूल योजना में हरियाणा के 124 स्कूल शामिल, छात्रों को दी जाएगी AI की जानकारी, बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी और लैब