रोहतक:हरियाणा में बुधवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा बुधवार सुबह करीब तीन बजे रोहतक के हिसार रोड पर हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के निंदाना गांव के रहने वाले तीन युवक रितिक, गौरव व विनय अपने दो अन्य साथियों बहु अकबरपुर के रहने वाले संजय व समरगोपाल पुर के रहने वाले राजीव के साथ रोहतक पीजीआई आए हुए थे. जहां पर उनका एक परिचित एडमिट था और उसे खून की जरूरत थी.
अस्पताल में परिजन को खून देकर लौट रहे पांच दोस्त हुए हादसे का शिकार, 4 की मौत ये पढ़ें-पानीपत: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग
खून देने के बाद ये पांचों कार में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. जैसे ही ये लोग भिवानी व हिसार रोड को कनेक्ट करने वाले रोड पर पहुंचे तो एक कैंटर ने कार को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ने कई पलटी खाई और एक दीवार में जा टकराई. जिसके चलते रितिक, गौरव, विनय व संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है.
वहीं कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में होली पर हुड़दंगियों ने मचाया कोहराम, कहीं चली गोली तो किसी की उजड़ गई मांग