रोहतक: डिस्कस थ्रो में अंडर-16 के नेशनल खिलाड़ी जतिन ढाका की सड़क हादसे में मौत हो (Jatin Dhaka dies in road accident in Rohtak) गई है. ये हादसा कलानौर के नजदीक हुआ है. दरअसल जतिन अपने भाई व दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. कलानौर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. रोहतक के गुढाण गांव का जतिन ढाका डिस्कस थ्रो में नेशनल खिलाड़ी था और खेलो इंडिया के लिए भी चयन हो चुका था. साथ ही जतिन ढाका जल्द ही विदेश में भी एक चैंपियनशिप में शिरकत करने के लिए जाने वाले थे.
गुरुवार को जतिन (national champion player Jatin Dhaka) अपने भाई सन्नी ढाका और दोस्त अमन व मोहन के साथ कार में चरखी दादरी के गांव सांजरवास में दोस्त की बहन की शादी में गया था. शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वे वापस गुढाण लौट रहे थे. सन्नी कार चला रहा था, जबकि साथ वाली सीट पर अमन और पीछे वाली सीट पर मोहन व जतिन बैठे थे. इस दौरान जब उनकी कार कलानौर में खेरड़ी मोड़ के नजदीक पहुंची, तो पीछे से भिवानी की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.