रोहतक:एक बार फिर हरियाणा बदनाम हुआ. हॉरर किलिंग का एक और खौफनाक मंजर एक सीसीटीवी के जरिए सामने आया है. सरेआम, सरेराह दो प्यार के परवानों को मौत के घाट उतार दिया गया है और ये सब हुआ दिन दहाड़े, बीच चौराहे राजधानी दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर रोहतक शहर में. जी हां, हरियाणा के रोहतक शहर में. वो भी उन्होंने ने ही जिन्होंने बचपन से परवरिश की और तथाकथित रूढ़िवादी सम्मान के खातिर अपनी ही बेटी और उसके प्यार की बलि चढ़ा दी.
कोर्ट मैरिज करने जा रहे थे दोनों
ये पूरी वारदात बुधवार की है. जब रोहतक के कनहेली गांव की रहने वाली पूजा को लेकर बखेता गांव का रोहित अपने परिवार के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहा था, लेकिन तभी पूजा को उसके चाचा कुलदीप का फोन आया. इस खुशी के मौके में खुद भी शरीक होने की झूठी दुहाई दी, लेकिन पूजा और रोहित को नहीं मालूम था कि उनके ही चाचा और भाई उन दोनों को मौत के घाट उतार देंगे.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे हत्यारों ने पूरे परिवार को निशाना बनाया और पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि इस वारदात में लड़का और लड़की के अलावा. रोहित के भाई मोहित को भी तीन गोलियां लगी हैं, जो पीजीआई में भर्ती है, और जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है.