हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में UDID कार्ड बनवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023, ऐसे करें आवेदन - हरियाणा में दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र

हरियाणा में दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र (UDID Card Haryana) बनवाने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले यह तारीख 31 दिसंबर रखी गई थी. अब दिव्यांगजन 31 मार्च 2023 तक पहचान पत्र बनवा सकेंगे. सरकार ने इसके लिए खास इंतजाम भी किए हैं.

Haryana UDID card making is 31 march-2023
31 मार्च 2023 तक दिव्यांगजन बनवा सकेंगे UDID कार्ड

By

Published : Nov 20, 2022, 12:59 PM IST

रोहतक: हरियाणा में दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र (UDID Card Haryana) बनवाने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दी गई है. पहले आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी. बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से दिव्यांगजन से संबंधित सभी तरह के लाभ जैसे भर्ती, पदोन्नति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि को इस कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा. वहीं यह कार्ड ना बनवाने वाले दिव्यांगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा.

हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने शनिवार को यह जानकारी रोहतक के कैनाल रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सिर्फ 30 प्रतिशत दिव्यांगों के ही पहचान पत्र बन पाए हैं. दिव्यांगजन प्रमाण पत्र अब स्वावलंबनपोर्टल (Swavlamban Portal) से बनवाया जा सकेगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन- दिव्यांगजनों को हरियाणा स्वावलंबन पोर्टल (Swavlamban Portal Haryana) पर पंजीकरण करवाना होगा. इसके बाद संबंधित अस्पताल से उन्हें जांच के लिए सूचना दी जाएगी. इस साल अब तक 4 हजार नए दिव्यांग विद्यार्थी स्कलों में भर्ती करवाए गए हैं.

रजिस्ट्रेशन से पहले जरूर पढ़ें ये जानकारी - बता दें कि प्रदेश में फर्जी तरीके से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में संलिप्त दिव्यांग व डॉक्टर्स के खिलाफ 28 FIR दर्ज की गई हैं. फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. पहले भी फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं जिसके आधार पर नौकरी प्राप्त करने वाले 17 दिव्यांगजनों के खिलाफ जांच जारी है. सरकार द्वारा सभी दिव्यांगजनों की शिक्षा के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि कोई भी दिव्यांग शिक्षा से वंचित न रहे. इनमें विशेष अध्यापकों की नियुक्ति भी शामिल है.

राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सामान्य जीवन जीने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके लिए बस पास, ट्रेन पास, मासिक पेंशन, नौकरी में आरक्षण और स्वरोजगार शुरू करने के लिए 6 प्रतिशत वार्षिक दर पर 50 लाख रुपए तक ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है.

वहीं दिव्यांगजनों को बड़ा बाजार उपलब्ध करवाने के मद्देनजर दिल्ली में इंडिया गेट पर दिसंबर माह के पहले हफ्ते के दौरान मेला भी आयोजित किया जाएगा. सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगजनों की सुगम्यता को बढ़ाया जा रहा है. आकाशवाणी और दूरदर्शन भवन में दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का भी मौका दिया जा रहा है. दिव्यांगता प्रमाण पत्र से संबंधित शिकायतों के लिए दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य महानिदेशक हरियाणा को अपील करने का अवसर भी प्रदान किया गया है. जिससे दिव्यांगजनों को काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details