हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Uday Bhan on Haryana BJP: हरियाणा में जुमलेबाजों की सरकार, 5 लाख बुर्जुगों की पेंशन काटी, 2 लाख सरकारी पद खाली- उदय भान

Uday Bhan on Haryana BJP: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने गठबंधन सरकार को जमकर घेरा है. उदय भान ने गठबंधन सरकार पर बुर्जुगों की पेंशन काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं.

Congress State President Uday Bhan
रोहतक में कांग्रेस नेता उदय भान और दीपेंद्र हुड्डा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 8:07 PM IST

रोहतक:हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, उदय भान ने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है कि सूबे की सरकार ने 5 लाख बुर्जुगों की पेंशन काटकर उनके बुढ़ापे की लाठी छीन ली है. जबकि प्रदेश में करीब 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं. लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में झूठे जुमलेबाजों की सरकार नहीं, बल्कि काम करने वाली सरकार चाहिए.

ये भी पढ़ें:Rohtak News: अरविंद शर्मा ने 5 राज्यों के चुनाव में किया जीत का दावा, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना

बता दें कि रविवार को रोहतक के महम उपमंडल में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उदयभान समारोह को संबंधित कर रहे थे. कांग्रेस नेता उदयभान ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए साल 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी करने, काला धन वापस लाकर हर व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 15-15 लाख रुपये देने जैसे जुमलों का इस्तेमाल किया था. लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि आज जल, थल, नभ सब कुछ बेचा जा रहा है. सड़कें, गोदाम, रेल, हवाई जहाज, सार्वजनिक कंपनियां सब कुछ बेचा जा चुका है. आज संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है. इन संस्थाओं को बचाने की जिम्मेदारी जनता की है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी प्रदेश सरकार को जमकर घेरा है.

ये भी पढ़ें:Haryana Punjab SYL Dispute: पंजाब और हरियाणा की सियासत में फिर गूंजने लगा SYL का मुद्दा, सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के समझौते के आधार पर बनी है. पूरे देश में हरियाणा का नाम कलंकित कर दिया है. जेजेपी ने 5100 रुपये की बुढ़ापा पेंशन पर समझौता नहीं किया था, बल्कि अपनी भ्रष्टाचार की फाइलों को बंद करवाने और लूट की छूट के लिए किया था. प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार की कहानी नारनौंद विधायक तो रोहतक में 300 करोड़ रुपये के घोटाले की कहानी बीजेपी सांसद बता देंगे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का घमंड सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details