रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं लाठी-डंडों से भी बुरी तरह से युवकों को पीटा गया. फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के पेट में लग गई. घटना को अंजाम देकर एक पक्ष के युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों युवकों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया. मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई.
Rohtak Crime News: दो गुटों में चले लाठी-डंडे, फायरिंग में दो युवक घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात - रोहतक फायरिंग न्यूज
पावर हाउस तिकाना पार्क रोहतक में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. फायरिंग में दो युवकों के घायल होने की खबर है.
Published : Aug 22, 2023, 7:54 PM IST
फायरिंग की घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.15 बजे की बताई जा रही है. जब 10-12 युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें चुलियाना गांव के छोटू के पेट में गोली लग गई. यही नहीं हमलावर युवक अपने हाथों में लाठी-डंडों से लैस नजर आए. दो युवक छोटू और रुड़की निवासी अंकित पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया. जिसके बाद पड़ोस के लोगों ने इस मामले में डायल 112 पर सूचना दी.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस और डीएसपी विवेक कुंडू मौके पर पहुंचे. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कारण रहा होगा. पुलिस भी मीडिया कैमरों से बचती नजर आ रही है.