हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: जन्मदिन के दिन सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत - रोहतक सड़क दुर्घटना न्यूज

रोहतक में बाइक फिसलने के चलते दो युवकों की मौत हो गई. मृतक युवकों में से एक युवक का आज जन्मदिन भी था.

Two friends died in a road accident on birthday in Rohtak
जन्मदिन के दिन सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत

By

Published : Jan 26, 2021, 10:17 PM IST

रोहतक: भिवानी-रोहतक हाईवे पर लाहली और बनियानी गांव के बीच बाइक फिसलने के चलते दो युवकों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

दरअसल चरखी दादरी जिले के खातीवास गांव के रहने वाले रोहित(22) और सोनू(18) मंगलवार दोपहर को रोहतक स्थित कोचिंग सेंटर जा रहे थे. दोनों बाइक पर सवार थे. लाहली और बनियानी गांव के बीच उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर फिसल गई. जिसमें दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:सोहना-तावडू मार्ग पर आपस में भिड़े चार वाहन, लगा लंबा जाम

इससे पहले की आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से रोहित का आज जन्मदिन भी था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details