हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुट आपस में भिड़े, थाने के अंदर किया एक दूसरे पर पथराव - रोहतक में दो किन्नर गुट

रोहतक में दो किन्नर गुट आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में बधाई मांगने को लेकर पिछले 5 सालों से विवाद हो रहा है. इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष सदर थाने में पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस स्टेशन में ही दोनों गुटों में जमकर पथराव हो गया.

Two eunuchs groups clashed in Rohtak
रोहतक में दो किन्नगर गुट आपस में भिड़े

By

Published : Jun 13, 2023, 11:06 PM IST

रोहतक:रोहतक में बधाई मांगने को लेकर हुए झगड़े में सदर थाने के अंदर किन्नरों के दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. थाने के अंदर ही अचानक हुई पत्थरबाजी के कारण पुलिस भी सकते में आ गई. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल थाने में पहुंच गया. दोनों गुटों के बीच बधाई मांगने का झगड़ा पिछले 5 साल से चल रहा है.

रोहतक जिले में पिछले 5 सालों से बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच में चल रहे विवाद ने थाने के अंदर ही विकराल रूप ले लिया. मंगलवार को थाने के अंदर ही दोनों गुट आपस में भिड़ गये और जमकर पत्थरबाजी हुई. दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में कई किन्नर घायल हो गये. अचानक थाने में हुए हंगामे के बाद भारी पुलिस बल थाने में तैनात कर दिया गया. अब किन्नरों के एक गुट का कहना है कि उन्हें फिलहाल जान का खतरा है. इसलिए पुलिस उनकी सहायता करे.

ये भी पढ़ें:नूंह में कोर्ट मैरिज मामला: एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर की तोड़फोड़, कीमती सामान भी लूटा, FIR दर्ज

किन्नरों के एक गुट की प्रधान अन्नू का कहना है कि उनके इलाके में जबरदस्ती दूसरे किन्नर बधाई मांगते हैं. जिसको बार-बार मना किया गया है. इसी को लेकर पिछले 5 सालों से दोनों किन्नर गुटों में झगड़ा चला हुआ है. आज सदर थाना में पुलिस के बीच में पंचायत होनी थी. जिसमें फैसला होना था लेकिन अचानक दूसरे गुट ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. अब किन्नरों का कहना है कि उन्हें जान का खतरा है. दूसरी ओर पुलिस अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि अभी तक किन्नरों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. पत्थरबाजी जरूर हुई है, लेकिन बीच-बचाव करवा दिया गया. अगर शिकायत मिलती है, तो मामला भी दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:दो पक्षों में झगड़े के दौरान घायल हुई गर्भवती महिला ने मृत बच्चे को दिया जन्म, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details