हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: शराब के ठेके पर 25 लाख की हेराफेरी कर फरार हुए दो कर्मचारी, रिकॉर्ड मिलान पर पकड़ में आई गड़बड़ी - अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन

रोहतक शहर में शराब के एक ठेके पर 25 लाख रुपयों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. जहां ठेके पर ही काम करने वाले दो कर्मचारी हेराफेरी कर फरार हो गए. शराब ठेके के संचालक ने जब रिकॉर्ड मिलाया तो उसे इस बात का पता चला. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

money fraud case in Rohtak
money fraud case in Rohtak

By

Published : Mar 18, 2023, 9:49 AM IST

रोहतक: शहर के एक शराब ठेके के 2 कर्मचारी करीब 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गए हैं. शराब ठेके व गोदाम के रिकॉर्ड का मिलान करने पर ये गड़बड़ी पकड़ में आई. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को शराब ठेके के संचालक की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है. जनाकरी के अनुसार रोहतक के बलियाणा गांव का रहने वाला राजू देशवाल शराब का धंधा करता है. दिल्ली बाईपास के नजदीक सेक्टर-1 के सामने उसकी शराब की एक दुकान है.

शराब के इस ठेके पर राजू देशवाल ने शुरूआत से ही उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के लक्की और उत्तर प्रदेश के ही धीरज को सेल्समैन के काम के लिए रखा था. राजू ने करीब 15 दिन पहले शराब गोदाम पर माल व रिकॉर्ड चेक किया, तो उसे पता चला कि रिकॉर्ड में गड़बड़ी है. करीब 25 लाख रुपए की गड़बड़ी पकड़ में आई. रिकॉर्ड चेक करने का पता चलते ही लक्की और धीरज शराब ठेके से फरार हो गए. फिर पता चला कि वे दोनों 2 साल से भी ज्यादा समय से रोजाना शराब की मात्रा कम दिखाकर बेची गई शराब की राशि अपने पास रख लेते थे. फिर कम शराब का पर्चा बनाकर गोदाम में भेज देते थे.

राजू देशवाल का कहना है कि इस धोखाधड़ी में शराब गोदाम पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं. शराब ठेका संचालक ने बताया कि फरार हुए दोनों सेल्समैन से कई बार मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं रो रहा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी. वहीं, शिकायत के आधार पर अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 420, 407 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Fraud Gang Busted: धोनी, तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय के नाम पर बनवाते थे क्रेडिट कार्ड, फिर लगाते थे चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details