रोहतक: शहर के एक शराब ठेके के 2 कर्मचारी करीब 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गए हैं. शराब ठेके व गोदाम के रिकॉर्ड का मिलान करने पर ये गड़बड़ी पकड़ में आई. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को शराब ठेके के संचालक की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है. जनाकरी के अनुसार रोहतक के बलियाणा गांव का रहने वाला राजू देशवाल शराब का धंधा करता है. दिल्ली बाईपास के नजदीक सेक्टर-1 के सामने उसकी शराब की एक दुकान है.
शराब के इस ठेके पर राजू देशवाल ने शुरूआत से ही उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के लक्की और उत्तर प्रदेश के ही धीरज को सेल्समैन के काम के लिए रखा था. राजू ने करीब 15 दिन पहले शराब गोदाम पर माल व रिकॉर्ड चेक किया, तो उसे पता चला कि रिकॉर्ड में गड़बड़ी है. करीब 25 लाख रुपए की गड़बड़ी पकड़ में आई. रिकॉर्ड चेक करने का पता चलते ही लक्की और धीरज शराब ठेके से फरार हो गए. फिर पता चला कि वे दोनों 2 साल से भी ज्यादा समय से रोजाना शराब की मात्रा कम दिखाकर बेची गई शराब की राशि अपने पास रख लेते थे. फिर कम शराब का पर्चा बनाकर गोदाम में भेज देते थे.