रोहतक: पुलिस की कार्रवाई के बावजूद हरियाणा के रोहतक जिले में आपराधिक घटनाएं थमती नजर आ रही है. रोहतक जिले के टिटोली गांव में ठेके पर शराब पी रहे युवकों में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया, जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया गया हैं. वहीं, पुलिस ने भी पिड़ित के बयान पर टिटोली चौकी में मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामाला?: रोहतक जिले के खरेंटी गांव के रहने वाले पवन ने टिटोली चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है कि वो लकड़ी का काम करता है. वह अपने दोस्त ईश्वर के साथ लकड़ी बेच कर टीटोली गांव के करीब बने शराब के ठेके पर शराब पी रहे था. वहीं, पहले से मौजूद करौथ गांव के सोनू के साथ पैसों का पहले से लेनदेन था. उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर सोनू से कहासुनी हो गई तो सोनू ने अपने दोस्त संजय के साथ मिलकर पवन के ऊपर चाकू से दो बार वार किया. हमले में पवन घायल हो गया, जिसके बाद राहगीरों ने पवन को पीजीआई में भर्ती करवाया.