हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में दो नशा तस्करों से 2 किलो हेरोइन बरामद, ऐसे रहे थे तस्करी

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक से दो कार सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Two drug traffickers arrested including two kilos of heroin in rohtak
Two drug traffickers arrested including two kilos of heroin in rohtak

By

Published : Apr 18, 2020, 11:16 PM IST

रोहतक: लॉकडाउन के दौरान रोहतक पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक से दो कार सवार आरोपियों को काबू किया है.

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद किया है, जिसकी कीमत बाजार में 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम ने सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

मास्क बांटने की आड़ में कर रहे थे तस्करी, देखें वीडियो

आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव प्रेमनगर निवासी मंजीत और फ्रेंडस कालोनी संदेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को एसटीएफ हिसार की टीम ने काबू किया है. दरअसल एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी, कि हुंडई क्रेटा कार सवार युवक हेरोइन तस्करी के लिए गुजरने वाले हैं.

ये भी जानें- सोहना: सरसों की फसल बेचने में किसानों को हो रही दिक्कत

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी मेडिकल स्टोर से मास्क बांटने के बहाने जा रहे थे. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर हरियाणा नंबर की कार को देखकर दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद जब्त की.

दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की सभी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर आरोपियों की मांग की है, ताकि आगे की जांच की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details