रोहतक: लॉकडाउन के दौरान रोहतक पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक से दो कार सवार आरोपियों को काबू किया है.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद किया है, जिसकी कीमत बाजार में 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ टीम ने सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव प्रेमनगर निवासी मंजीत और फ्रेंडस कालोनी संदेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को एसटीएफ हिसार की टीम ने काबू किया है. दरअसल एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी, कि हुंडई क्रेटा कार सवार युवक हेरोइन तस्करी के लिए गुजरने वाले हैं.