हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: 10 लाख की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से करते थे सप्लाई - haryana news

रोहतक पुलिस ने दो नशा तस्करों को 108 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की बाजार में कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. ये दोनों आरोपी दिल्ली से हेरोइन को लेकर रोहतक में सप्लाई करते थे.

two drug trafficker 10 lakh heroin arrested in rohtak
नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2020, 9:45 PM IST

रोहतक:पुलिस ने दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों नशा तस्करों से 108 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इन आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पकड़ा है.

108 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आपको बता दें कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 108 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक रोहतक शहर के रहने वाले है, जो दिल्ली से हेरोइन खरीद कर रोहतक में सप्लाई करते थे. इस हरोइन की कीमत मार्केट में 10 लाख रुपए बताई गई है.

दो नशा दो नशा तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी जाने- ट्रेन का किराया बढ़ने से यात्री नाराज, 'सरकार को सुविधाओं पर भी करना चाहिए काम'

गुप्त सूचना के आधार पर धरपकड़

फिलहाल दोनों युवकों को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को 2 दिन का रिमांड लिया है. आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक रोहतक में हेरोइन का अवैध धंधा करते है. इसी सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा एक की एक टीम का गठन किया गया था.

बरामद हेरोइन की कीमत बाजार में 10 लाख रुपये

जिसने मानसरोवर पार्क के पास से दो युवको को शक के आधार पर गिरफ्तार किया. पुछताछ पर युवको की पहचान नवीन और पुनीत के रूप में हुई है. तलाशी लेने पर दोनों से 54-54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन वीटा का बूथ चलाता है तथा आरोपी पुनित प्राईवेट नौकरी करता है. दोनो आरोपी दिल्ली से एक विदेशी व्यक्ति से हेरोइन लेकर आए थे. उन्हें रोहतक में हेरोइन सप्लाई करनी थी.

दो दिन की रिमांड पर दोनों आरोपी

आरोपी पहले भी हेरोईन दिल्ली से लाकर रोहतक में सप्लाई कर चुके थे. फिलहाल रिमांड पर लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details