रोहतक: जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने बुधवार को 2 युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार (rohtak bike thief arrest) किया है. ये युवक नशे की लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे. पुलिस ने चोरी की कुल 4 वारदातों का खुलासा किया है. पकड़ी गई मोटरसाइकिल के अलावा 3 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
दरअसल पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम गश्त पर थी. इसी दौरान स्थानीय हिसार बाईपास पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया. पूछताछ करने पर युवकों की पहचान कच्ची गढी मोहल्ला निवासी गुलशन उर्फ गुला और भिवानी के बापोड़ा निवासी सुमित उर्फ सीटू के रूप में हुई. पुलिस ने मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो वे पेश नहीं कर पाए. जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है. इस मोटरसाइकिल को 9 सितंबर 2021 को कच्चा बेरी रोड स्थित पुरानी चारा मंडी से चुराया गया था. इस संदर्भ में सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था.