रोहतक:जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा की टीम ने खरक जाटान गांव में कबड्डी खिलाड़ी व उसके चचेरे भाई पर जानलेवा हमले (firing on kabaddi player in rohtak) के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि वारदात में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. बता दें कि, खरक जाटान निवासी संदीप कबड्डी का प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी है. 7 जनवरी को वह अपने चचेरे भाई अजय व अन्य बच्चों के साथ खरक जाटान गांव में स्टेडियम में ट्रैक पर प्रेक्टिस कर रहा था.
इसी दौरान खरक जाटान निवासी विनय, अमन, योगेश, सतीश, अंकित व अन्य हुंडई क्रेटा एसयूवी लेकर स्टेडियम में आए और ट्रैक पर चलाने लग गए. उस दिन बारिश का मौसम होने की वजह से एसयूीव के टायरों से ट्रैक खराब होने लगा. इस पर अजय ने विनय व उसके साथियों को ट्रैक पर गाड़ी न चलाने के लिए कहा. इसी बात पर विनय और उसके साथी गाली गलौच पर उतर गए और मारपीट शुरू कर दी. संदीप ने अजय का बीच बचाव किया तो गाड़ी से अंकित अपने हाथ में पिस्तौल लेकर नीचे उतर आया और जान से मारने की नीयत से अजय व संदीप पर फायर किया. किसी तरह वे बच गए.