रोहतक: जिला पुलिस की टीम ने स्थानीय हिसार बाईपास के नजदीक सैनिक कॉलोनी में एक फैक्ट्री श्रमिक की हत्या के 2 आरोपियों को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात में एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों आरोपियों को आज रोहतक कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
गौरतलब है कि बुधवार सुबह बिहार निवासी रणजीत की लूट के इरादे से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि उसके एक साथी बिहार के ही मोहित को चाकू मारकर घायल कर दिया था. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि रणजीत और मोहित होली के चलते घर जा रहे थे. दोनों यहां एक फैक्ट्री में काम रहे थे. सुबह करीब सवा 5 बजे जब वे सैनिक कॉलोनी डीडा कंपनी के पास पहुंचे तो पीछे से चार युवक आ गये.
इनमें से 2 युवकों ने शुभम के मुंह व छाती पर और 2 ने रणजीत के पेट में वार किया. वे युवक रणजीत का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शुभम को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम व सिटी पुलिस स्टेशन की टीम को सौंपी.
एसपी ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने इस वारदात में शामिल उत्तर प्रदेश के बिरोजपुर निवासी अरविंद उर्फ भौंदा व बिहार के बकसर निवासी पवन को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फिलहाल रोहतक की कुताना बस्ती में किराए के मकान में रह रहे हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने लूट के इरादे से रणजीत व शुभम पर हमला किया था. एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि वारदात में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-लूट का विरोध कर रहे एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात