हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - etv bharat haryana

Rohtak Crime News: रोहतक में भगोड़े अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के एक दर्जन परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को दो परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है.

attack on police in Rohtak
attack on police in Rohtak

By

Published : Dec 20, 2021, 9:25 PM IST

रोहतक: जिले में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बल हमेशा तैयार रहता है. किसी भी प्रकार का वाद-विवाद या किसी भी घटना के निपटारे के लिए पुलिस बल हमेशा पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहता है. इसके बावजूद आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. कानून की रक्षा के लिए तैनात पुलिस बल पर ही हमले होने के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है.

रोहतक में पिछले महीने एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया था. जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर (attack on police in Rohtak) लिया है. महम की भाट कॉलोनी में पुलिस के एवीटी स्टाफ के साथ मारपीट हुई थी. जिसमें 3 कर्मियों के सिर ईंट मारकर फोड़े गए थे. पुलिस टीम भाट कॉलोनी में चोरी के कई मामलों में भगौड़ा घोषित हो चुके महम के जगदीश को पकड़ने गई थी. जगदीश के परिवार पर पुलिस पर हमले का आरोप है.

ये भी पढ़ें-हिसार में 5 लोगों की मौत का मामला: सन्यासी बनना चाहता था रमेश, पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

मामले को पुलिस को पता चला था कि जगदीश पिछले 10 साल से राजस्थान में रामफल नाम से छुपकर रह रहा था. जिसपर पुलिस को उसके वापस आने की भनक लग गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवलदार कृष्ण, रणबीर सिंह, सिपाही नरेश, सिपाही प्रवीन और ईएसआई जोगेंद्र सिंह की टीम के साथ आरोपी को पकड़ने गए थे. मकान की छत पर जगदीश करीब 10-12 व्यक्ति के साथ बैठा था. पुलिस टीम को देखकर आरोपी छत से कूदकर भागने लगा. जिसपर पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया.

कुछ ही दूरी पर जगदीश के परिजनों ने पुलिस टीम की गाड़ी को घेर लिया और ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. जिसमें हवलदार कृष्ण, रणबीर और सिपाही नरेश घायल हो गए थे. महम थाना पुलिस ने कई लोगों पर हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था. पूरे मामले में पुलिस ने सोमवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महम पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने अब महम के वार्ड नंबर 5 निवासी मुकेश व राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तार आरोपी जगदीश के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्सनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details