रोहतक: पुलिस ने रोहतक में दिनदहाड़े दुकानदार की हत्या करने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार है. फरार आोपी नाबालिग है. 22 मई को बलियाना गांव में दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो गांव में दुकान पर मौजूद था. तभी 3 युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए. हत्या करने वाले सभी आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे.
जगबीर को गंभीर हालत में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आईएमटी पुलिस स्टेशन में जगबीर के भाई राजेंद्र की शिकायत पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस में दर्ज शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि वे 6 भाई हैं. उसकी सांपला में कपड़े की दुकान है. जगबीर की बलियाना गांव में परचून की दुकान है. एक और भाई संजय भी परचून की दुकान चलाता है.
राजेंद्र ने बताया कि वो घर पर खाना खाने गया हुआ था. थोड़ी देर बाद आया तो जगबीर को दुकान पर ही गोली मार दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद जगबीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.