रोहतक:सांघी गांव रोहतक में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अपराध जांच शाखा प्रथम टीम ने रविवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि 3 दिसबंर 2022 को आकाश मेरी गोल्ड स्कूल में रेस लगाने के लिये गया था. उसी दौरान सांघी गांव के साहिल उर्फ भांजा, विकास उर्फ केडी, ओमबीर और कई अन्य ने लाठी डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया था.
इसके बाद हमलावर फरार हो गये थे. गंभीर रूप से घायल आकाश को पीएआईएमएस रोहतक में इलाज के लिये दाखिल करवाया गया था. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आकाश के भाई की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था. सदर पुलिस स्टेशन की टीम ने कई जगह संभावित ठिकानों पर रेड भी की, लेकिन आरोपी का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा.