रोहतक:कोविड-19 को खत्म करने के लिए बीसीजी वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी मिल गई है. फिलहाल देश के पांच बड़े मेडिकल संस्थानों को वैक्सीन के ट्रायल की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इन संस्थानों में रोहतक का पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस भी शामिल है. फेस-3 क्लीनिक ट्रायल नाम के इस प्रोजेक्ट में पर काम शुरू हो गया है. इस शोध की जिम्मेवारी पीजीआईएमएस के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर रमेश वर्मा और इन्वेस्टिगेटर प्रोफेसर श्वेता वर्मा को सौंपा गई है, जो इस प्रोजेक्ट की प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर हैं.
कोरोना पर बीसीजी वैक्सीन का ट्रायल
पंडित भगवत दयाल पीजीआईएमएस कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉक्टर प्रोफेसर सविता वर्मा ने बीसीजी वैक्सीन के शोध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने देश के पांच मेडिकल संस्थानों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर काम करने वाले और उनके अटेंडेंट पर बीसीजी वैक्सीन के प्रयोग की जिम्मेवारी देते हुए शोध करने के लिए कहा है. जिसमें रोहतक पीजीआई की टीम ने 75 बीसीजी वैक्सीन के साथ 175 लोगों पर ट्रायल की रूप रेखा तैयार कर ली है.