रोहतक:जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा ने 3 साल पहले हुई ट्रेन लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी (rohtak train loot accused arrest) को पकड़ लिया है. उसे देसी पिस्तौल के साथ रोहतक में पकड़ा गया है. पुलिस जांच टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा की टीम शनिवार को पीजीआईएमएस परिसर में गश्त पर थी. इसी दौरान 14 जे क्वार्टर की ओर से पैदल आ रहे एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया.
पूछताछ करने पर युवक की पहचान रोहतक के जसिया निवासी मनीष के रूप में हुई. पुलिस टीम ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से देसी पिस्तौल बरामद हुआ. पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. अपराध जांच शाखा के प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि इस आरोपी का पुराना आपराधिक रिकाॅर्ड रहा है और वह किसी अन्य आपराधिक मामले में जेल में बंद था. 6 माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था.