रोहतक: चीन ने बॉर्डर पर जो हरकत की है उससे ना सिर्फ सैना में रोष है बल्कि भारत का हर नागरिक उस हरकत से नाराज है. चीन की इस हरकत के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए रोहतक में ट्रेड एसोसिएशन ने चीन निर्मित सामान की होली जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. साथ ही प्रण लिया कि आज के बाद वो रोहतक के बाजारों में चीन निर्मित सामान नहीं बेचेंगे.
व्यापारियों का कहना है कि अब चीन से ऐसा बदला लेंगे, जिससे की चीन की कमर टूट जाएगी. इसी बीच रोहतक ट्रेड यूनियन ने रोहतक भिवानी स्टैंड पर चीन निर्मित सामान की होली जलाई है. उन्होंने कहा कि आज के बाद चीन से किसी प्रकार का व्यापार नहीं करेंगे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत बख्शी ने कहा है कि...
हमने प्रण लिया है कि आज के बाद चीन निर्मित किसी वस्तु का प्रयोग नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम चीन के सामान का ही व्यापार नहीं करेंगे तो चीन की अपने आप ही कमर टूट जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस देश को हम व्यापार के रूप में पैसा देते हैं, वही आज हमारे सैनिकों को मार रहा है. इसलिए आज से हम चीन से न तो सामान खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे.
रोहतक में व्यापारियों ने चीनी सामान की जलाई होली बता दें कि, भारत और चीन के बीच एलएसी पर हिंसक झड़प हुई है, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. सूत्रों के अनुसार चीन के भी 35 सैनिक हताहत हुए हैं. सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं. अभी भी एलएसी पर तनाव बरकरार है.