रोहतक:निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने महम विधानसभा के भगवतीपुर गांव से ट्रैक्टरों के काफिले को झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों का ये विशाल काफिला दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पहुंचकर पूरे उत्साह के साथ 26 जनवरी की किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होगा.
बलराज कुंडू ने किसानों में जोश भरते हुए कहा कि ये किसानों के अस्तित्व और हमारे बच्चों के भविष्य की लड़ाई है. किसान का बेटा होने के नाते मैं पूरी मजबूती से अपने किसान परिवार के साथ खड़ा हूं. हमें बेहद गरिमापूर्ण और अनुशासित रहते हुए ऐसी ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड निकालनी है जिसे दुनियां देखे और केंद्र सरकार इन तीनों किसान विरोधी कानूनों को वापस ले.
बलराज कुंडू ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के हमारे किसान नेताओं की रणनीति के अनुसार ही ये ट्रैक्टर परेड निकाली जानी है. जिसके लिए मोर्चे की तरफ से रूट बनाए गए हैं. हमें अनुशासन के साथ मिलकर चलना है और कोई भी किसान भाई आपस में ट्रैक्टरों की रेस ना लगाएं, क्योंकि उसमें नुकसान का अंदेशा रहता है.