हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: पर्यटन विभाग के 350 कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - पर्यटन विभाग आउटसोर्सिंग कर्मचारी प्रदर्शन रोहतक

हरियाणा टूरिज्म विभाग में काम कर रहे लगभग 350 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके विरोध में कर्मचारियों ने तिलियार लेक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

tourism department employees protest against the terminates of 350 employees in rohtak
tourism department employees protest against the terminates of 350 employees in rohtak

By

Published : May 23, 2020, 10:04 PM IST

रोहतक:हरियाणा टूरिज्म विभाग में काम कर रहे लगभग 350 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके विरोध में कर्मचारियों ने तिलियार लेक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने इस संकट के समय में उनका रोजगार छीनकर उनके साथ अन्याय किया है. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी 350 आउटसोर्सिंग कर्मियों को तुरंत वापस काम पर नहीं लगाया गया, तो वे सर्व कर्मचारी संघ के साथ मिलकर वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

पर्यटन विभाग के 350 कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के नेता जोगेंद्र करोथा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर प्रदेश के मेडिकल स्टॉफ को क्वारंटाइन किया है. जिसकी वजह से वो जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन सब बातों की अनदेखी कर आउटसोर्सिंग पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार आउटसोर्सिंग पर रखे कर्मचारियों को निकाल रही है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की मिली भगत से रिटायर्ड कर्मचारियों को मोटी तनख्वाह देकर नौकरी पर रख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हटाए गए टूरिज्म कर्मचारियों को तुरंत वापस काम पर लगाए. नहीं तो सर्व कर्मचारी संघ के साथ मिलर टूरिज्म कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

वहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारी गीता शर्मा ने कहा कि वो पिछले दस सालों से आउटसोर्सिंग पर काम कर रही है. लेकिन सरकार ने उन्हें हटा दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने सरकार से अपील की कि वो अपना फैसला बदले और हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखे.

इसे भी पढ़ें:बरसात में बाढ़ से निपटने के लिए सोनीपत उपायुक्त ने बनाया खास प्लान

For All Latest Updates

TAGGED:

rohtak news

ABOUT THE AUTHOR

...view details