हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: पीएम मोदी की रैली में तैनात होगी पुलिसकर्मियों की फौज, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर! - rohtak rally latest news

8 सितंबर को पीएम मोदी रोहतक में एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. पीएम की रैली से पहले सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं. रोहतक रैली ग्राउंड के साथ-साथ पूरे शहर में पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा है. पुलिस महानिदेशक मनोज जाधव के कंधों पर पीएम की रैली की पूरी जिम्मेदारी है.

पीएम मोदी रोहतक रैली

By

Published : Sep 7, 2019, 7:08 PM IST

रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में रैली करने के लिए पहुंच रहे हैं. 8 सितंबर को होने वाली रैली प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकती है. रैली से पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ है. रैली को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वहीं दूसरी ओर रैली की तैयारियों के लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देखें वीडियो

बिना जांच के नहीं होगी रैली में एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे. रैली के लिए हर रैंक के पुलिस अधिकारी ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही हरियाणा पुलिस ने पीएम की रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इन इंतजामों का शनिवार को हरियाणा पुलिस डीजीपी मनोज जाधव ने निरीक्षण किया और मौके पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों का दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि पीएम की रोहतक रैली की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद पुलिस महानिदेशक मनोज जाधव ने अपने हाथों में ले रखी है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में PM नरेंद्र मोदी की रैली कल, देखिए कैसी है तैयारियां

मनोज जाधव का कहना है कि पीएम की रैली के लिए तकरीबन 4 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरा रैली स्थल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा. उन्होंने ये भी बताया कि पीएम की रैली में आने वाले लोगों की पूरी तरह से जांच की जाएगी और बिना जांच के किसी को रैली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details