हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम - सड़क हादसा तीन युवकों की मौत रोहतक

रोहतक के भाली गांव में अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

three young man died in road accident
three young man died in road accident

By

Published : Jul 27, 2020, 2:30 PM IST

रोहतक: भाली गांव में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. खबर के मुताबिक तीनों युवक सुबह सैर करने के लिए आउटर बाईपास पर निकले थे. तभी किसी वाहन ने उनको कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत गई. वाहन कौन सा था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रोहतक-हिसार रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मांग करने के बावजूद उन्हें खेतों में जाने के लिए कोई लिंक रोड या फिर अंडरपास नहीं दिया गया. इसलिए जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, ये जाम यूं ही जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- हिसार: डबल मर्डर मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद

जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया. ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी यहां इस तरह के हादसे हो चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती. वहीं पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही सीसीटीवी की मदद से वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details