रोहतक: गुरुवार शाम गांव टिटौली के पास बनी नहर में बाइक सवार शख्स की गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइख पर सवार होकर नहर के किनारे से गुजर रहा था और उसी समय उनकी बाइक नहर में जा गिरी. तीनों युवकों के नशे में होनी की वजह से ये हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार टिटौली गांव का सुभाष कल शाम घर से ड्यूटी पर जाने की कह कर निकल था लेकिन देर रात परिजनों को सूचना मिली थी कि तीन युवक नहर में गिर गए जिसमे से एक सुभाष भी है.
शराब के नशे में बाइक पर जा रहे तीन दोस्त गिरे नहर में, एक अभी भी लापता ये भी पढ़ें:रोहतक: गांव कन्हेली के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर रस्सी से लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे जो देर शाम नहर के पास से जा रहे थे लेकिन अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और वो नहर में जा गिरे. परिजनों के अनुसार लापता युवक सुभाष ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन ड्यूटी पर जाने की बजाए नहर की तरफ चला गया और उन्हें उसके नहर में गिरने की सूचना मिली.
ये भी पढ़ें:अस्पताल में परिजन को खून देकर वापस लौट रहे पांच दोस्त हुए हादसे का शिकार, 4 की मौत
इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लापता शख्स की तलाश शुरू कर दी लेकिन लेकिन घटना के 16 घंटे बाद भी सुभाष का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे, जो सड़क पर बने नहर के पुल से टकराए है और नहर में जा गिरे जिसमें से दो युवक बाहर निकल गए और सुभाष का अभी तक पता नहीं लगा है.