हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में इस जिले के 13 गांव संवेदनशील घोषित, उपायुक्त ने ठीकरी पहरा लगाने के दिए आदेश - रोहतक ग्रामीण इलाके कोरोना मामले

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और मौतों को देखते हुए प्रशासन ने रोहतक जिले के 13 गांवों को संवेदनशील घोषित किया है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए उपायुक्त ने गांव में ठीकरी पहरा देने के आदेश दिए हैं.

Rohtak thirteen villages declared sensitive
रोहतक जिले के 13 गांव संवेदनशील घोषित

By

Published : May 8, 2021, 5:52 PM IST

रोहतक: जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में बीमार लोगों की सूची तैयार करने के लिए जिला आयुष अधिकारी सुषमा नैन को नोडल आफिसर बनाया है. इनकी देखरेख में जिले की करीब 700 आशा वर्कर्स गांवों में बीमार लोगों की सूची तैयार करेंगी.

ये भी पढ़ें:ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर: टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें बनाने के आदेश

इसमें ये भी पता लगाया जाएगा कि कितने लोग गंभीर है और उनको ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है. संवेदनशील गांवों में टेस्टिंग, सैंपलिंग, सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया अलग से चलेगी. उधर, गांव टिटौली में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि सैंपलिग में 78 लोगों में से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं संवेदनशील गांवों में टिटौली, लाखनमाजरा, मोखरा, बलम्बा, खरकड़ा, ईस्माइला, घिलौड़, किलोई, काहनौर सहित अन्य शामिल हैं.

पुरुष लगाएंगे गांवों में ठीकरी पहरा

रोहतक उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वो गांव के स्वस्थ व्यस्क पुरुषों की दिन-रात पेट्रोलिंग पर लगाए और गांव में लोगों को एकत्रित होने से रोके. ये आदेश आगामी 31 जुलाई तक लागू रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की गतिविधियों पर पाबंदी लगाना अनिवार्य हो गया है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत का ये गांव हुआ हॉटस्पॉट घोषित, टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैयार

उपायुक्त ने कहा कि जिले के गांवों का सर्वे कराया गया है और जनवरी, फरवरी, मार्च, अपैल महीने के बजाय मई में जहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस आए हैं, उनको चिह्नित किया गया है. उन्होंने कहा कि इन गांवों को संवेदनशील मानते हुए सैनेटाइजेशन, टेस्टिंग, सैंपलिंग और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की हिदायतों की पालना को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details