हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: होटल में कमरा किराये पर लेकर चोरी, 2 टीवी, कैमरा और नकदी चुराकर चोर फरार - Theft in Rohtak

Rohtak Crime News: रोहतक में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक होटल में कमरा किराये पर लेकर एक व्यक्ति और महिला टीवी समेत कई कीमती सामान चोरी करके फरार हो गये. इस मामले में आर्य नगर पुलिस स्टेशन रोहतक में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Rohtak Crime News
Arya Nagar Police Station Rohtak

By

Published : Jul 19, 2023, 7:42 PM IST

रोहतक: शहर के छोटूराम चौक स्थित एक होटल में कमरा किराए पर लेने के बाद एक आदमी 2 एलईडी टीवी, एक कैमरा और नकदी समेत कई कीमती सामान चुरा ले गया. आर्य नगर पुलिस स्टेशन रोहतक में बुधवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस शिकायत के मिलने के बाद सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बैंक में बुजुर्ग ठगों से बचकर, उम्र का फायदा उठाकर 60 साल का शख्स CRPF जवान का 3 लाख लेकर फरार

पुलिस को शिकायत देकर पीड़ित रोहतक के गद्दी खेड़ी गांव के हरीश कुंडू ने बताया कि उसका छोटूराम चौक के नजदीक नाम से होटल है. इस होटल में कुल 28 कमरे हैं, जिन्हें वह किराए पर देता है. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एक आदमी और एक औरत कमरा किराए पर लेने के लिए आए. होटल के स्टाफ ने आईडी लेकर कमरा नंबर 217 अलॉट करके चाभी दे दी. उस व्यक्ति ने होटल के रजिस्टर में रोहतक के करौंथा गांव निवासी सुनील धनखड़ के तौर पर अपनी एंट्री की.

बुधवार सुबह करीब 7 बजे होटल के कर्मचारियों ने हरीश कुंडू को बताया कि वह व्यक्ति चोरी करके फरार हो गया. वे तुरंत होटल पहुंचे. चेक करने पर होटल के कमरा नंबर 111 से 2 एलईडी टीवी चोरी हुआ मिला. कमरा नंबर 217 की अलमारी से कैमरा नहीं मिला. अलमारी पर ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर कैमरा चुरा लिया. अलमारी के लॉकर से 1900 रुपए भी चोरी हुए मिले.

ये भी पढ़ें-रोहतक में पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप

आरोपी जाते समय होटल के काउंटर से अपनी आईडी और दूसरे काउंटर में रखे हुए करीब 5 हजार रुपए भी चुरा ले गया. यही नहीं काउंटर के साथ वाली आलमारी में एक कट्टे में रखे हुए बिजली के तार के बंडल भी चुरा ले गया. होटल मालिक हरीश कुंडू ने इस चोरी की शिकायत थाने में देकर मामला दर्ज करा दिया है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें-विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details