रोहतक:जिले में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रोहतक में मंगलवार को स्कूलों में चोरी के तीन मामले (Theft in School in Rohtak) सामने आए हैं. जहां चोरों ने जिले के मुंगाण के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक घुसकर स्पोर्ट्स की सामग्री चुराई. दूसरे मामले में माड़ौदी जाटान गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से कंप्यूटर बैटरी, डिजिटल बोर्ड, एलसीडी, इनवर्टर चुराई. वहीं तीसरे मामले में नौनंद गांव के राजकीय उच्च विद्यालय से बर्तन और एक गैस सिलेंडर चुरा ले गए.
पहले मामले में रोहतक जिले के मुंगाण के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चोरी की गई. प्रिंसिपल अनीता ने बताया कि जब वह सुबह के समय स्कूल पहुंची तो स्पोर्ट्स रूम का ताला टूटा हुआ मिला. इसके बाद स्कूल बुक का रिकॉर्ड रजिस्टर चेक किया तो पाया कि कमरे से कई फुटबाल, हैंडबाल, स्किपिंग रोप, योगा मैट, बास्केटबाल, कैरम बोर्ड, वालीबाल व पानी की मोटर आदि चोरी मिले. चोरी की सूचना मिलते ही आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रिंसिपल की लिखित शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की चोरी हुए सामान की कीमत करीब 70 हजार रूपए आंकी गई है.