रोहतकमें चोरी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि महम पुलिस चौकी के पास बनी पीर की मजार से दो गल्ले, 15 हजार, 14 पीतल की घंटियों पर चोर अपना हाथ साफ कर गए. वहीं पुलिस की इसकी भनक तक नहीं लगी. महम पुलिस रोहतक की नाक के नीचे ही चोर चोरी कर ले गए. जानकारी के अनुसार महम क्षेत्र में पुलिस चौकी के साथ लगी दीवार से ही एक पीर की मजार है.
जिसमें हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए जाते हैं. देर रात चोर मजार में घुस गए और वहां रखे दो गल्ले, 15 हजार रुपए, पीतल की 14 घंटिया और करीब 10 लीटर सरसों का तेल चोरी कर ले गए. यही नहीं समाधि के चारों ओर रखा सामान भी बिखेर दिया और समाधि के पास सौंदर्य करण को भी खराब कर दिया. सुबह एक श्रद्धालु ने आकर देखा तो मामले का खुलासा हुआ.
महम के वार्ड नंबर-4 के विनोद कुमार श्रद्धालु ने बताया कि वह हर रोज की तरह आज सुबह भी 6 बजे के आसपास पीर की मजार पर पहुंचा तो देखा कि वहां पर चोरी हुई है, जिसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी. विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी बिल्कुल पास में ही है, बावजूद इसके यहां पर चोरी हो गई.
यह भी पढ़ें-ईमानदारी के लिए सम्मानित महिला पुलिस एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि साथ में लगती एक पीर की मजार है, जिसमें चोरी हुई है. विनोद कुमार नाम के श्रद्धालु की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पुलिस के नाक के नीचे ही यदि चोर इस तरह साफ करते रहेंगे तो आम आदमी का क्या होगा.