रोहतक:चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है. ताजा मामला रोहतक से (Theft in Rohtak) सामने आया है. जहां एक महिला ने शादी वाले घर से करीब 50 हजार रूपए नगदी, सोने की अंगूठी का नग, सोने की बाली और एक चांदी का पैंडल चुरा लिया. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार इस घर में 30 जनवरी को बेटी की शादी होनी है.
चुंगी निवासी पीड़िता सोमा देवी ने बताया कि वह बुधवार की सुबह घर में मौजूद थी. तभी उनकी एक परिचित महिला शर्मिला घर पर आई. जिसने उन्हें चाय पिलाने की बात कही. इस दौरान वह कमरा छोड़कर चाय बनाने के लिए रसोई में चली गई. चाय तैयार कर वह कमरे में आई तो देखा कि शर्मिला घर से बाहर निकल रही थी. वहीं कमरे में आकर सामान चेक किया तो वहां उन्हें अपना पर्स नहीं मिला. जिसके अंदर 50 हजार रूपए नकद, सोने की अंगूठी का नग, सोने की बाली और एक चांदी का पैंडल रखा था.