हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के जिस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने खेला मैच, उस क्रिकेट स्टेडियम में चोरी - रोहतक क्रिकेट स्टेडियम

हरियाणा के रोहतक क्रिकेट स्टेडियम में चोरी का मामला सामने आया है. चोर बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम की चारदीवारी पर लगी लोहे की शटरिंग प्लेट लेकर फरार हो गए.

rohtak cricket stadium
rohtak cricket stadium

By

Published : Feb 9, 2023, 8:57 AM IST

रोहतक: लाहली गांव स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम की चारदीवारी पर लगी लोहे की शटरिंग प्लेट चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात के बारे में बुधवार को पता चला. कलानौर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. लाहली गांव स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम की खरीदी गई नई जमीन पर इन दिनों चारदीवारी के निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण का ठेका रोहतक काठमंडी के रामजी लाल नारायण टिंबर, आर्यन व स्टोन मर्चेंट को मिला है.

करीब तीन महीने से ये निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर और मिस्त्रियों ने चारदीवारी पर लोहे की शटरिंग लगाकर काम पूरा किया था. इस चारदीवारी पर अलग अलग साइज की करीब 55 प्लेट लगी हुई थी. बुधवार सुबह के ठेकेदार आदित्य मौके पर पहुंचे, तो 55 लोहे की प्लेट चोरी मिली. आदित्य ने आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछा. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. जानकारी मिली है कि चोरी की वारदात मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह 5 बजे के बीच हुई.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नाबालिग मेड से हैवानियत मामला: आरोपी महिला को निजी कंपनी ने नौकरी से निकाला

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. ठेकेदार आदित्य के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. बता दें कि लाहली स्थित बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में घरेलू क्रिकेट मैच खेले जाते हैं. जिनमें रणजी ट्रॉफी मैच प्रमुख तौर पर शामिल हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी साल 2013 में अपना आखिरी रणजी मैच इसी क्रिकेट मैदान पर खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details