रोहतक: लाहली गांव स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम की चारदीवारी पर लगी लोहे की शटरिंग प्लेट चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात के बारे में बुधवार को पता चला. कलानौर पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. लाहली गांव स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम की खरीदी गई नई जमीन पर इन दिनों चारदीवारी के निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण का ठेका रोहतक काठमंडी के रामजी लाल नारायण टिंबर, आर्यन व स्टोन मर्चेंट को मिला है.
करीब तीन महीने से ये निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर और मिस्त्रियों ने चारदीवारी पर लोहे की शटरिंग लगाकर काम पूरा किया था. इस चारदीवारी पर अलग अलग साइज की करीब 55 प्लेट लगी हुई थी. बुधवार सुबह के ठेकेदार आदित्य मौके पर पहुंचे, तो 55 लोहे की प्लेट चोरी मिली. आदित्य ने आसपास के लोगों से इसके बारे में पूछा. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. जानकारी मिली है कि चोरी की वारदात मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह 5 बजे के बीच हुई.