रोहतक: हरियाणा के रोहतक में चोरी घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. बीएसएफ के एक कमांडेंट के मॉडल टाउन स्थित घर में घुसकर चोर 15 तोले सोना, करीब 2 लाख रुपए नकद और अन्य कागजात चुरा ले गए हैं. कमांडेंट फिलहाल असम के सिलचर में ड्यूटी पर तैनात है. वहीं, रोहतक स्थित कमांडेंट घर पर हमेशा ताला लगा रहता है. कमांडेंट के चाचा ने मोबाइल फोन पर चोरी की सूचना दी थी, जिसके बाद कमांडेंट ने रोहतक एसपी को ऑनलाइन शिकायत दी है.
मॉडल टाउन रोहतक निवासी विनीत सहगल असम के सिलचर में बीएसएफ के डीआईजी हेडक्वार्टर में कमांडेंट के तौर पर कार्यरत हैं. उनके माता-पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है. विनीत के रोहतक स्थित घर पर फिलहाल कोई नहीं रहता है. इसलिए घर पर हमेशा ताला लगा रहता है. घर की चाबी विनीत के चाचा सुरेंद्र सहगल के पास रहती है. विनीत सहगल पिछले साल छुट्टी पर आने के बाद 27 सितंबर को वापस सिलचर पहुंचे थे. उसके बाद से अब तक छुट्टी नहीं मिली है.
1 जून को चाचा सुरेंद्र सहगल ने विनीत को फोन करके सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है. जिसके बाद कमांडेंट ने इसकी सूचना तुरंत ही मॉडल टाउन पुलिस चौकी इंचार्ज को मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर दे दी. विनीत सहगल को पता चला है कि घर से 15 तोले सोना, करीब 2 लाख रुपए नकद, जमीन और नौकरी से संबंधित कागजात, कई मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, सीडी, घर के नल, पानी का मीटर, नए और कीमती कपड़े और अन्य सामान चोरी हुआ है. हालांकि बाकी सामान क्या चोरी हुआ है, इस बारे में विनीत के आने के बाद ही पता चल सकता है.